23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बराबर थाना परिसर में गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 217वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बराबर थाना परिसर में किया गया.

जहानाबाद नगर

. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 217वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बराबर थाना परिसर में किया गया. 25 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया. गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उदार उपहार की तरह हैं. वे जीवन को चालू रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि सब कुछ संतुलन में रहे. हमारे लिए यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि पेड़ कितने मायने रखते हैं. कम से कम पेड़ होने की समस्या के साथ-साथ इसके साथ आने वाली अन्य सभी चुनौतियों को ठीक करने के लिए हम क्या कर सकते हैं. पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और बारिश के लिए मौसम को बिल्कुल उपयुक्त बनाने में मदद करते हैं. वे खराब हवा को अंदर लेते हैं और उसे स्वच्छ बनाकर प्राणवायु के रुप में हमें ऑक्सीजन देते हैं. इसके अलावा वे हमें लकड़ी, भोजन, ईंधन और कागज जैसी चीज़ें देते हैं. वे चीज़ें जो हम हर दिन उपयोग करते हैं. साथ ही बहुत से जानवर एवं पशु पक्षी पेड़ों पर अपना घर बनाकर रहते हैं लेकिन वनों की कटाई एक बड़ी समस्या है, जहां हम बहुत सारे पेड़ काटते हैं. इससे जलवायु परिवर्तन जैसे बड़े समसस्याएं पैदा हो रहे हैं और बहुत सारे पौधे और जानवर हमेशा के लिए गायब हो रहे हैं. अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में कुछ करें. हमें पृथ्वी की देखभाल करने की ज़रूरत है. ऐसा करने का एक तरीका यह है कि हम अपने ग्रह को फिर से हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. इस पावन अवसर पर रंगेश कुमार, कौशल कुमार, श्यामनारायण कुमार, शिशुपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, देवेन्द्र शर्मा, विजय कुमार, भारती जी, मनोज मिश्रा एवं बराबर थाना के एएसआई सोनू कुमार एवं कई पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel