कलेर. दहेज के लिए लागातार हो रहे प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी तहकीकात में पुलिस जुट गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भीखनपुर धेवई ग्राम निवासी यमुना सिंह की बेटी की शादी परासी थाना क्षेत्र के मलियाबिगहा ग्राम में मात्र दो माह पहले हुई थी, तब से इसके ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे, जिसकी सूचना यह अपने मायके के लोगों को भी भेजते रहती थी. बीते रविवार को इसके पति द्वारा इसी को लेकर इसके मायके भिखनपुर धेवाई में लाकर छोड़ दिया गया था.
इस कार्य के बाद यह और तंग आ गयी और सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना इसके परिजनों द्वारा महेंदिया थाना को दिया गया जिसके बाद पुलिस उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेज दिया गया है और आवेदन का प्रतीक्षा किया जा रहा है. जब पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया जायेगा तब इस पर कार्रवाई को शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल गांव में शोक की लहर व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है