23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरवल से पुरानी अरवल होकर बैदराबाद तक जाने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

अरवल बस स्टैंड से पुरानी अरवल, शाही मुहल्ला, फरीदाबाद, वैदराबाद रोड का निर्माण कार्य शुरू विधायक महानंद सिंह के अथक प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पास हुआ और बनना शुरू हुआ.

अरवल. अरवल बस स्टैंड से पुरानी अरवल, शाही मुहल्ला, फरीदाबाद, वैदराबाद रोड का निर्माण कार्य शुरू विधायक महानंद सिंह के अथक प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पास हुआ और बनना शुरू हुआ. जिसका निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा किया गया.विदित हो कि बस स्टैंड से डॉक्टर नासिर होते हुए बैदराबाद तक जाने वाली सड़क करीब तीन दशक से वंचित रह गया था. कभी भी उसका निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आम लोगों नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहे थे. जब से नगर परिषद का निर्माण हुआ तब से वह सड़क और भी उपेक्षित हो गया. ग्रामीण कार्य विभाग ने पत्र लिखकर नगर परिषद को उसे सड़क का निर्माण करने के पर रोक लगा दी थी. जबकि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा उसे सड़क का निर्माण भी नहीं किया गया. लिहाजा दोनों विभाग से वह सड़क उपेक्षित रहा. भाकपा माले के विधायक जीतने के बाद दो-तीन बार विधानसभा में सवाल उठाया उसके बाद नगर परिषद और ग्रामीण कार्य विभाग के दोनों इंजीनियरों की संयुक्त मीटिंग कर टीम गठित किया गया और उसकी जांच की करवायी गयी. जांच के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन उक्त रोड को लिया गया. यह सब प्रक्रिया करने में तीन साल लग गया.

विधायक ने कहा कि सरकार के लाल फीता शाही से स्पष्ट हो जाता है कि विकास में कितना नौकरशाह बाधक बना हुआ है. लेकिन लाल फीता शाही के कारण वह रोड पास होने में दो साल लग गया. विभाग को विधायक द्वारा पत्र लिखे गये. मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया तब जाकर के यह रोड पास हुआ और आज बनने की शुरुआत हो गई है. उन्होंने ने कहा कि इसका श्रेय वहां की जनता को देता हूं. जिस जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा में भेजा और जनता की ताकत के बल पर वह रोड को पास करवाने में मदद मिला. इसके लिए अरवल की जनता को बहुत-बहुत बधाई. रोड निर्माण कार्य की शुरुआत के अवसर पर आम जनता के बीच मिठाई बांटा गया. कार्यक्रम में भाकपा माले के नगर सचिव नंदकिशोर प्रसाद, उपेंद्र पासवान, प्रभु कुशवाहा, स्थानीय पार्षद नूरैन जौहर, शमशाद समेत दर्जनों लोग शामिल हुए और इस कार्य की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel