23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया गया स्वागत

भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति सह स्वागत अभिनंदन समारोह किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने किया.

जहानाबाद. भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति सह स्वागत अभिनंदन समारोह किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उन्होंने धीरज कुमार को नए दायित्व की बधाई दी एवं अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक दायित्व आवश्यक है. यही कारण है कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की मजबूती के लिए एक-एक कार्यकर्ता का योगदान आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए हमारे पूर्वजों ने भी बड़ा योगदान दिया है जिसे हमें नहीं भूलना चाहिए. डॉ प्रमोद चंद्रवंशी जी ने कहा की कार्यकर्ताओं के बदौलत बीजेपी आज इस मुकाम पर पहुंची है. संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए आगामी चार महीने का समय पार्टी के हित में देने का आह्वान किया गया. भाजपा के नये जिलाध्यक्ष का वकीलों ने किया स्वागत

जहानाबाद नगर. भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं ने जिला संयोजक अधिवक्ता रजनीश कुमार के नेतृत्व में नये भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार का भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में बुके एवं अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया और उनके कुशल नेतृत्व में जिले में भाजपा संगठन का मजबूती से विकास होने की आशा व्यक्त किया. बताते चलें कि जिले में पिछले तीन वर्षों से अजय कुमार देव जिला भाजपा के अध्यक्ष पद पर विराजमान थे, उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसलिए राज्य भाजपा नेतृत्व ने इस बार संगठन से जुड़े धीरज कुमार को नया जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है एवं जिले में भाजपा संगठन को और अधिक विकास करने की जिम्मेवारी उनके कंधे पर दिया है. उल्लेखनीय है कि धीरज कुमार पूर्व में विद्यार्थी परिषद के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं एवं वे कुशल नेतृत्वकर्ता हैं. इस अवसर पर सह संयोजक विन्दु भूषण प्रसाद, सुधीर कुमार, रामविन्दु सिन्हा, कृष्णमुरारी उर्फ गुड्डू, अरुण कुमार सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel