24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : उत्तरी दौलतपुर रोड कीचड़ में हुआ तब्दील

शहर के उत्तरी दौलतपुर सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती चली जा रही है. सड़क पर जमा बारिश की पानी की वजह से लोगों को अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

जहानाबाद सदर. शहर के उत्तरी दौलतपुर सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती चली जा रही है. सड़क पर जमा बारिश की पानी की वजह से लोगों को अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर जहां-तहां इस तरह से बारिश का पानी जमा है कि दूर से देखने पर सड़क अब नहर की तरह दिखने लगा है. उत्तरी दौलतपुर मोड़ से लेकर दौलतपुर गांव तक सड़क जहां-तहां गड्ढे में तब्दील हो गया है. वहीं कई जगहों पर सड़क की ढलाई टूट कर पहले से ही गड्ढा बन गया था, ऊपर से उसमें बारिश का पानी जमा रहने की वजह से सड़क अब नहर का आकार ले लिया है. सड़क पर कई जगहों पर लगभग एक फीट से अधिक पानी जमा हो गया है. उत्तरी दौलतपुर सड़क से सरगणेशदत्त नगर जाने वाली मोड़ पर लगभग 100 मीटर तक सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी थी और उस पर लगभग डेढ़ से दो फीट पानी जमा है जिसकी वजह से लोगों को पैदल जाना-आना भी अब मुश्किल हो गया है. बताते चलें कि उत्तरी दौलतपुर सड़क विगत पांच साल से भी अधिक समय से जर्जर हो चुका है तथा सड़क पर यहां- वहां गड्ढा बना हुआ है. लगभग 9 महीना पहले नगर परिषद द्वारा सड़क पर ईंट का टुकड़ा डाल कर समतल कर उसे आने-जाने लायक बनाया गया था, लेकिन लगातार ट्रैक्टर एवं वाहनों के आवागमन होते रहने की वजह से ईंट का टुकड़ा धीरे-धीरे बिखरते चला गया. बारिश होने के बाद सड़क फिर से गड्ढे में तब्दील हो गई है तथा ऊपर से उस पर बारिश का पानी जमा हो गया है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जलनिकासी की नहीं है व्यवस्था शहर के उत्तरी दौलतपुर सड़क के दोनों किनारे पर बड़ी आबादी हो चुकी है. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से आसपास के घरों का पानी सड़क पर ही गिरते रहता है. परिणामस्वरूप सड़क पर जलजमाव उत्पन्न हो जाती है. बरसात के दिनों में लगातार हो रही बारिश की वजह से अब समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है. स्थिति यह हो गई है कि सड़क पर वाहनों का चलना बिल्कुल ही अब बंद हो गया है. दो पहिया चालकों के लिए यह मार्ग जानलेवा बना हुआ है. स्थानीय लोग घर से आने-जाने के लिए रास्ता बदलकर आते- जाते हैं, मजबूरी में जिन लोगों को आना-जाना पड़ रहा है, उनकी स्थिति काफी बदतर बनी हुई है. खासकर बच्चों एवं महिलाओं को निकलना भी अब मुश्किल हो गया है. वहीं शहर के उत्तरी दौलतपुर सड़क के दोनों किनारे पर शहर की बड़ी आबादी बस चुकी है. सरगणेशदत्त नगर जाने का भी इसी रोड से रास्ता बना हुआ है. यह सड़क उत्तरी दौलतपुर के रास्ते स्टेशन से कॉलेज होते हुए कल्पा-आदमपुर पथ भी निकल जाती है लेकिन जर्जर हो जाने की वजह से अब यह अनुपयोगी बनता जा रहा है और इस सड़क से आवागमन अब न के बराबर होता जा रहा है. स्थानीय लोग सड़क निर्माण को लेकर कई बार जिला प्रशासन से गुहार भी लगाई है लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel