मखदुमपुर. गुरुवार की दोपहर विशुनगंज थाना क्षेत्र के उदेरास्थान बराज में आत्महत्या की नीयत से पानी में कूद कर डूब रहे युवक को मछुआरों के सहयोग से बचाया गया. वहीं थाने की पुलिस ने उसे घर तक पहुंचाया है. इस बाबत गुरुवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया पुलिस टीम गश्त लगा रही थी. इसी दौरान बराज के पुल से एक युवक ने आत्महत्या के नियम से छलांग लगा दी. वहीं मछली पकड़ रहे मछुआरों ने कूद कर बाहर निकाला. बाहर निकालने पर पुलिस ने पूछताछ की तो अपना नाम हुलासगंज थाना क्षेत्र के बैगनी गांव निवासी गौतम कुमार बताया जिसे पुलिस ने उसके घर तक पहुंचा कर परिजनों को सौंप दिया है. सुकनाबिगहा गांव में मारपीट में घायल हुए लोगों से मिले हम पार्टी के नेता मखदुमपुर. गुरुवार को हम पार्टी के नेताओं ने सुकनाबिगहा गांव में जाकर कुछ दिन पूर्व दो समुदाय में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष से घायल हुए लोगों मुलाकात की. मौके पर घायलों ने बताया कि हम लोग अपने पार्टी के नेता चिराग पासवान का गाना बजा रहे थे, तभी दूसरे समाज के लोगों ने आकर मारपीट कर दिया जिसमें कई लोग घायल हैं. मौके पर मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. यहां गरीबों दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है, गरीबों पर जुल्म बर्दाश्त नही करेंगे. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा, शंकर मांझी, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दांगी, सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है