काको. पाली थाना क्षेत्र के गड़ेरियाबिगहा मुबारक पुर सड़क पर पुलिस को देखकर बाईक सवार एक बोरी मे भरे देसी शराब सड़क पर फेंक कर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर थाने के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच एक बाईक सवार उक्त सड़क से कही जा रहा था, जो पुलिस को देखकर बाईक पर रखे बोरी को सड़क पर फेंक कर वहां से फरार हो गया. घटना को देख पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार होने मे सफल रहा. वहीं जब पुलिस ने बोरे की तलाशी ली तो करीब 30 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गई. वहीं मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि भागे शराब तस्कर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है