घोसी. नगर पंचायत प्रखंड कॉलोनी बैरामसराय में शनिवार की रात चोरों ने घर के छत के रास्ते प्रवेश कर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद व कीमती स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में प्रखंड कॉलोनी निवासी शैलेंद्र कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि शनिवार की घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपये नकद व आभूषण चोरी कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घोसी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. बीते शुक्रवार की रात बैरामसराय गांव निवासी विनेशवर सिंह के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर करीब आठ लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण, कीमती वस्त्र व बर्तन चोरी कर ले भागा. वहीं ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं को देखते हुए चिंता जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है