अरवल. रामपुर चौरम गांव में अंधविश्वास की एक और दर्दनाक घटना सामने आयी है. डायन के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार गांव में एक महिला को डायन करार देकर कुछ लोगों ने उसके परिवार को निशाना बनाया. इसी दौरान युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.
शादीपुर गांव के पास दुर्घटना में महिला जख्मी
वंशी. शादीपुर गांव के पास बाइक दुर्घटना में महिला कुसुम देवी जख्मी हो गयी. जख्मी का चिकित्सा निजी चिकित्सक से करायी गयी. ग्रामीण हरेंद्र कुमार ने बताया कि जख्मी महिला अपने पुत्र मनोज कुमार के साथ बाइक से कुर्था जा रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार में बाइक चालक ने सड़क पर बकरी को बचाने में एकाएक डिस ब्रेक लिया. जिसमें पीछे बैठी महिला गिर कर जख्मी हो गयीं. ग्रामीणों की मदद से जख्मी महिला की चिकित्सा कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है