जहानाबाद. बीते दिन केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने तीन फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा है. नगर थाना अन्तर्गत क्षेत्र के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल से एक फर्जी परीक्षार्थी राजेश कुमार रजक को संदेह के आधार पर पकड़ा गया तथा उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक मोबाइल मिला जिसे कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. इसके संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर कड़ौना थाना अन्तर्गत परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय मुठेर, लोदीपुर के केन्द्राधीक्षक द्वारा सूचना दिया गया कि एक अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार के स्थान पर दूसरा फर्जी परीक्षार्थी रवि कुमार उर्फ दिपक कुमार, पिता-लट्टु महलदार, ग्राम कोदवार, पो घोघा, थाना घोघा, जिला भागलपुर परीक्षा देने आया था. उक्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए कड़ौना थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे एवं पकड़ाये व्यक्ति रवि कुमार उर्फ दीपक कुमार से पूछताछ करने पर उसके निशानदेही पर ग्राम लोदीपुर से मूल अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार, पिता अरुण कुमार, ग्राम पहलानपुर, थाना शंभुगंज, जिला बांका को गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है