जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के सट्टी मोड़ पर सामान हटाने को लेकर दो व्यवसायी आपस में भिड़ गये और मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर नगर थाने में दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक दीनानाथ गोस्वामी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 26 जुलाई को सोनू गोस्वामी, चंदन गोस्वामी, आदर्श गोस्वामी मेरे दुकान के आगे सामान लगा दिया. हटाने को कहा तो विरोधी पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे. इस क्रम में हो-हल्ला सुनकर मेरे परिवार के सदस्य आये तो उसे भी विरोधी पक्ष के लोगों ने मारपीट किया. इधर, दूसरे पक्ष के सोनू गोस्वामी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि गोस्वामी फैशन शॉप में काउंटर पर बैठा ग्राहक को दुकान का कपड़ा बेचने के लिए दिखा रहा था. इसी क्रम में दीनानाथ गोस्वामी समेत तीन लोग काउंटर पर आकर स्टील के पाइप से अंधाधुंध मुझे मारने लगे जिससे मैं चोटिला हो गया और खींच कर सीने पर चढ़ गए एवं जान मारने की कोशिश की. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट के क्रम में विरोधी पक्ष के लोगों ने सोने का लॉकेट छीन लिया एवं मेरे गल्ले में रखे नौ हजार रुपये लेकर फरार हो गया. साथ ही जान मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है