मखदुमपुर.
रविवार को जहानाबाद जिले में अलग-अलग स्थानों पर पोखर में डूबने से दो बुजुर्गों की मौत हो गयी. पहली घटना विशुनगंज थाना क्षेत्र के महगोपुर गांव में हुई, जहां 60 वर्षीय सियाराम यादव की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वे शौच के लिए पोखर के समीप गये थे और पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गये. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी और किसी तरह शव को पानी से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची विशुनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है.
वहीं दूसरी घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में हुई, जहां गांव के ही 56 वर्षीय इंदल मांझी का शव पोखर में तैरता मिला. ग्रामीणों के अनुसार, वे पिछले दो-तीन दिनों से घर नहीं लौटे थे. मृतक मानसिक रूप से कमजोर थे और पूर्व में भी कई बार लापता हो चुके थे. घटना की सूचना पर मखदुमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवतः इंदल मांझी भी शौच के लिए पोखर के किनारे गये होंगे और फिसलकर गहरे पानी में डूब गये. दोनों घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है