24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायरिया से दो और लोगों की हुई मौत

गुरुवार को भी कई नये मामले सामने आये तथा विभिन्न मुहल्ले में दो और लोगों की मौत के बाद बीते तीन दिनों में अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

काको. नगर पंचायत के कई मुहल्ले में डायरिया का प्रकोप लगातार तीसरे दिन भी जारी है. गुरुवार को भी कई नये मामले सामने आये तथा विभिन्न मुहल्ले में दो और लोगों की मौत के बाद बीते तीन दिनों में अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों लोग अभी भी संक्रमित हैं. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार काको निवासी मो जम्मि और बीबीपुर निवासी एक अन्य बुजुर्ग बलिराम चौधरी (60 वर्ष ) की तबीयत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गयी. परिजनों का कहना है कि दोनों को कई दिनों से दस्त व उल्टी की शिकायत थी जिनका इलाज घर पर ही कराया जा रहा था. वहीं मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष प्रसाद ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि गुरुवार को लगभग 12 डायरिया पीड़ित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गयी. हालांकि उन्होंने डायरिया से किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं की और कहा कि उन्हें इस बाबत कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है और न ही किसी व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है. मामले मेंं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दूषित जल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था की कमी के चलते यह बीमारी फैली है. कई वार्डों में नालों की सफाई नहीं हुई है जिससे नाले से बदबू निकल रही है. वहीं डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने पानी टंकी की सफाई व लीकेज की मरम्मति के दो दिन बाद गुरुवार की संध्या प्रभावित क्षेत्रों में जल आपूर्ति शुरू कर दिया है. वहीं नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सफाई कार्य तेज करने और घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर उन्हें दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel