23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार में फिर वर्दी पर हमला, जहानाबाद में भयंकर बवाल, ईंट लगने से पुलिसकर्मी घायल

Video: बिहार के जहानाबाद जिले में बवाल हो गया. एक बार फिर राज्य में पुलिस पर हमला हुआ है. इस बार की होली में वर्दीधारियों पर हमला की कई घटनाएं हुई है.

Video: जहानाबाद में मटका फोड़ होली के दौरान हुए बवाल में एक पुलिसकर्मी के सिर पर चोट आई है. इस साल होली के अवसर पर बिहार में पुलिसकर्मियों कई बार हमला हुआ है. पुलिस पर हुए हमले में मुंगेर में एक ASI की मौत भी हो गई है. इसके बाद भागलपुर में भी हमला हुआ. जहानाबाद में हुई घटना में घायल जवान ने कहा कि भगदड़ को कंट्रोल करते समय पत्थर उनके सिर पर लगा. इस घटना पर जहानाबाद के SDO राजीव सिन्हा ने कहा कि मटका फोड़ होली के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसी विवाद को रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल हो गया. SDO ने चेतवानी देते हुए कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. देखें Video :

SDO ने क्या कहा

घटना पर SDO ने कहा, “होली खत्म होने के दूसरे दिन शहर के विभिन्न जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. अस्पताल गेट के समीप भी मटका फोड़ प्रतियोगिता चल रही थी. युवाओं की टोली डीजे की धुन पर नाच-गा रही थी, माहौल पूरी तरह से जश्न में डूबा हुआ था. तभी अचानक किसी नें लाठी से मारकर मटका फोड़ दिया. जिसके बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. और देखते ही देखते खुशनुमा माहौल रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. मटका फोड़ प्रतियोगिता देखने आई महिलाएं भी दहशत में इधर-उधर भागने लगीं. मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि उग्र भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी खुद को बचाने में जुटे, जिसमे पुलिस के जवान समेत कई लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी देखें:  Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel