Patna: पटना में 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को पहली बार इंडियन एयर फोर्स का एयर शो होने जा रहा है. सौर्य दिवस के दिन भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से आसमान में शानदार एयर-शो करेगी. यह प्रदर्शन सभ्यता द्वार के सामने स्थित जे०पी० गंगा पथ से उत्तर दिशा में, गंगा नदी के किनारे स्थित खाली मैदान में होगा. दोनों दिनों का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 11:15 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस आयोजन के लिए पटना पुलिस ने यातायात व्यवस्था और पार्किंग प्रबंधन के लिए विशेष तैयारियां की हैं, ताकि दर्शकों और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित हो सके.
पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने दी अहम जानकारी
पटना के पुलिस अधीक्षक (यातायात) अपराजित लोहान ने इस आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था और पार्किंग के संबंध में की गई तैयारियों के बारे में रविवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान यातायात के मार्गों में कुछ बदलाव किए गए हैं और पार्किंग के लिए भी विस्तृत योजना बनाई गई है.
कुछ ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था:
- गायघाट से दीघा गोलंबर की ओर जाने वाले वाहनों को कृष्णा घाट अंडरपास से होकर अशोक राज पथ द्वारा गंतव्य स्थल तक जाने की अनुमति होगी.
- दीघा गोलंबर से गायघाट की ओर जाने वाले लोग एलसीटी घाट अंडरपास से होकर अशोक राज पथ के माध्यम से गंतव्य स्थल तक जा सकेंगे.
- चिल्ड्रेन पार्क से आयुक्त कार्यालय तक जे०पी० गंगा पथ पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, ताकि कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने में किसी तरह की कोई रुकावट न हो.
- दानापुर से आने वाले व्यावसायिक वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा, नगर सेवा बस) केवल पुलिस लाइन तिराहा तक ही चलेंगे. जिन्हें गांधी मैदान की ओर जाना होगा, वे बुद्ध मार्ग से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
- एससीटी अप्रोच रोड पर केवल उत्तर से दक्षिण की ओर वाहनों का परिचालन होगा। दक्षिण से उत्तर की दिशा में किसी भी वाहन का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.
पार्किंग व्यवस्था:
- दीघा की ओर से आने वाले वाहन एलसीटी घाट पर पार्क कर सकते हैं. जे०पी० गंगा पथ से एलसीटी घाट से यू-टर्न लेकर दक्षिणी फ्लैंक में सिंगल लेन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- दानापुर से आने वाले वाहन गेट नंबर 93, 88, 83 घाट पर वाहन खड़े किए जा सकेंगे. इसके अलावा पहलवान घाट और बांसघाट पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- गायघाट से आने वाले वाहन कृष्णा घाट से यू-टर्न लेकर उत्तरी फ्लैंक में सिंगल लेन पार्किंग की जा सकेगी. दो पहिया वाहनों के लिए पीएमसीएच अंडरपास से जे०पी० सेतु के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- अशोक राजपथ से आने वाले वाहनों को कलेक्ट्रियट घाट, महेन्दुघाट, काली घाट, कदम घाट और पटना कॉलेज घाट पर पार्क करने की सुविधा होगी. इसके अलावा, पटना कॉलेज ग्राउंड और साइंस कॉलेज ग्राउंड में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- गांधी मैदान/वीरचंद पटेल पथ/एग्जिबिशन रोड से आने वाले वाहनों को गांधी मैदान के गेट नंबर 01, 04, 05, 06, 10 से पार्किंग स्थल पर प्रवेश कर पार्किंग करने की अनुमति होगी।
नोट:
कार्यक्रम के दौरान यातायात और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव पूरी तरह से लागू होंगे. नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन परिवर्तित मार्गों और पार्किंग स्थानों का पालन करें. इस आयोजन के माध्यम से पटना के लोग भारतीय वायु सेना की शक्ति और कला का अनुभव करेंगे. प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि यातायात व्यवस्था में कोई अव्यवस्था न हो और लोग आयोजन का आनंद आसानी से ले सकें.
इसे भी पढ़ें : सत्ता से सत्यानाश तक: आखिर ‘जंगलराज’ ने कैसे लिखी लालू यादव के पतन की कहानी