Bihar Crime News: बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच दिल दहला देने वाली घटना बिहार के दो जिलों से सामने आई है. भभुआ में 16 साल की लड़की को हैवानों ने निशाना बनाया तो वहीं भोजपुर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. भभुआ जिले में हुई घटना की बात करें तो, 16 साल की लड़की का सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है. इस घटना को लेकर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.
बंद कमरे में हैवानियत
इधर, शिकायत में यह कहा गया कि, रात 10 बजे लड़की घर से बाहर निकली थी. इसी वक्त दो युवक लड़की का मुंह बंद कर जबरन एक कमरे में ले गए. आरोपित के घर जाकर दरवाजा भी खटखटाया गया. लेकिन, अंदर से किसी ने भी रिस्पॉन्स नहीं दिया. जिसके बाद सुबह करीब 4 बजे लड़की घर वापस आई. पूरी घटना की जानकारी लड़की ने अपने घर वालों को दी. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तो वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है.
4 साल की मासूम के साथ घटना
दूसरी तरफ भोजपुर में हुई घटना की बात करें तो, चार साल की मासूम को हैवान ने निशाना बनाया. इसके साथ ही बच्ची की हत्या का प्रयास भी किया. मामला जिले के पीरो नगर की है. बताया जाता है कि, मोहर्रम को लेकर डंका बजाने वाले गली में आए थे. डंका बजाने वाले के पीछे बच्ची चली गई. जिसके बाद एक युवक ने बच्ची को उठा लिया. बच्ची की खोजबीन करने के बावजूद वह नहीं मिली, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद खबर सामने आई कि, बच्ची गोबर के गड्ढे में मिली. जिसके बाद आरोपी पर दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया गया. मामले में बताया गया कि, सभी अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी.