22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कैमूर में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, मृतका के पिता ने पति और ससुर पर दर्ज करायी प्राथमिकी

Bihar News: कैमूर में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गयी है. मृतका के पिता ने पति और ससुर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Bihar News: कैमूर जिले के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया गांव में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान बिछिया गांव निवासी इंद्र कुमार की 30 वर्षीय पत्नी माया देवी की रूप में हुई. कुदरा थाना क्षेत्र के मोकरम गांव निवासी मृतका के पिता रामव्यास प्रजापति ने बताया मेरी पुत्री की शादी 2016 में बिछिया गांव निवासी टेंगर प्रजापति के पुत्र इंद्र कुमार से धूमधाम से हुई थी. उसके बाद मेरी पुत्री को दो पुत्र भी हुआ. बड़ा पुत्र आदित्य कुमार उम्र 6 वर्ष, दूसरा पुत्र हिमांशु कुमार उम्र 3 वर्ष का है.

घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी

गुरुवार की रात में मेरे एक रिश्तेदार से सूचना मिली कि आपकी बेटी का तबीयत खराब है. हमलोग सूचना पर एक बाइक से दो लोग अपनी बेटी की ससुराल बिछिया पहुंचे, तो देखा मेरी बेटी की मौत हो चुकी है और आंगन में उसे सुलाया गया है. हम अपनी बेटी को अचानक मरने की जानकारी घर के लोगों से पूछते रहे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद हम सूचना अपने अन्य परिजनों को दी. तब तक इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ससुराल वालों द्वारा अंतिम संस्कार करने के दौरान श्मशान घाट से शव को अपने कब्जे में ले लिया.

मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप

आवेदन के माध्यम से मृतका के पिता ने बताया कि मेरा दामाद इंद्र कुमार द्वारा तीन लाख रुपये व्यवसाय करने के लिए मेरी बेटी से बार बार फोन करवाते थे. इस पर मेरे पुत्र व मेरे द्वारा कहा गया कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है और इतना पैसे नहीं दे सकते. तभी से मेरा दामाद व उनका पिता टेंगर प्रजापति दोनों लोग द्वारा मेरी बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा. एक दो बार आकर हमलोग आश्वासन दिये कि मैं पैसा के उपाय में लगा हूं. पैसा का उपाय हो जाने के बाद सूचित करूंगा. लेकिन हमलोग पैसा का उपाय नहीं कर पाये. इधर कुछ दिन बीत जाने के बाद मेरी पुत्री से बार बार फोन करवाने लगे. पैसा नहीं देने पर मेरी पुत्री को दामाद व ससुर द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.

पति और ससुर पर प्राथमिकी दर्ज

मृतका के पिता द्वारा आवेदन के माध्यम से दो लोग को नामजद प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में बेलाव थानाध्य्क्ष अनीश कुमार ने बताया सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन के आलोक में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया गया है. मौत के कारण का कुछ पता नहीं चल रहा है. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Also Read: सीतामढ़ी में डेंजर हादसा, युवक की मौत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel