Kaimur News: कैमूर जिले के रामगढ़ में गुरुवार की शाम करीब छह बजे एक 10 वर्षीय किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक किशोरी की पहचान इसरी गांव निवासी साहिल शाह की 10 वर्षीय पुत्री चांदनी खातून के रूप में हुई है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
परिवार में मचा कोहराम
शुक्रवार को मृतक चांदनी खातून की बड़ी बहन नाजिया खातून की रोहतास जिले के परसथुआ गांव से बारात इसरी आ रही थी. इसी बीच गुरुवार को बहन चांदनी खातून की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. एक तरफ घर में बड़ी बहन की शादी की तैयारी जोरों पर चल रही थी. बड़ी बहन की शादी के लिए पूरे घर में सारे रिश्तेदार आ गये थे. बड़ी बेटी की शादी को लेकर पूरे रिश्तेदार व गांव के लोगों में खुशी का माहौल था. अचानक शादी के एक दिन पहले शाम के वक्त तालाब में डूबने से छोटी बहन की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते हैं पूरे गांव व परिवार में कोहराम मच गया.
पोखर में डूबने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर चांदनी अपनी मां के साथ घर से कपड़ा खरीदने के लिए निकली थी. किंतु, मां कपड़ा खरीदने चली गयी. वहीं, चांदनी रामगढ़ बरौंडा पथ से सटे शहीद बाबा के समीप पोखर में स्नान करने लगी. स्नान करने के दौरान अचानक किशोरी गहरे पानी में चली गयी. कुछ समय बीतने के बाद जब घर नहीं लौटी, तो परिजन खोजते पोखरे की तरफ निकले. पोखरे के आसपास के लोगों से पता चला कि पोखर में स्नान कर रही थी. शक के आधार पर पोखर में जब तलाश की गयी तो कुछ देरी के बाद पोखर से चांदनी को बेहोशी हालत में बाहर निकाला गया.
पुत्री की मौत की खबर मिलते ही घर में चीत्कार
तत्काल परिजनों द्वारा इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर रेफर अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. बता दें कि साहिल शाह की तीन पुत्री व एक पुत्र हैं. बड़ी पुत्री नाजिया खातून, नगमा खातून व चांदनी खातून है. जबकि इकलौता पुत्र दानिश शाह है. मां अपनी लाडली पुत्री की मौत की खबर मिलते ही चीत्कार मार कर रोने लगी. परिजनों सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
कहते हैं मृतका के चचेरा भाई
रेफरल अस्पताल में पहुंचे मृतक के चचेरा भाई सोनू शाह ने बताया इसरी गांव में तालाब में डूबने से बहन की मौत हो गयी है. चांदनी कक्षा 5 की छात्र हैं. शुक्रवार को मृतका की बड़ी बहन नाजिया खातून का रोहतास जिले के परसथूआ से बारात आने वाली है. इसको लेकर हम सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे, अचानक शाम के वक्त तालाब में डूबने से चांदनी की मौत हो गयी.
क्या कहती हैं सीओ
सीओ कुमारी रश्मि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के ईसरी गांव में तालाब में डूबने से एक 10 वर्षीय किशोरी की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिया जायेगा, आगे की कार्रवाई की जा रही है
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
उक्त मामले में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के इसरी गांव में पोखरा में डूबने से एक 10 वर्षीय किशोरी का मौत हो गयी है. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Also Read: मुजफ्फरपुर समेत 12 शहरों का बदलेगा नक्शा, आयोजना क्षेत्र का बनेगा आधुनिक मास्टर प्लान