22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agniveer Recruitment: कटिहार में इस दिन से होगी अग्निवीर के लिए भर्ती रैली, 12 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

Agniveer Recruitment: कटिहार के गढ़वाल मैदान में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में 12 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.

Agniveer Recruitment: कटिहार स्थित सिरसा मिलिट्री कैंप के सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल आरके नरवाल ने आगामी अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में सूचना जारी की है. यह भर्ती रैली भागलपुर, बांका, मुंगेर समेत 12 जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की जाएगी. इसका आयोजन 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक कटिहार के गढ़वाल मैदान (सेना कैंप) में प्रतिदिन सुबह 4 बजे से किया जाएगा.

27 नवंबर को भागलपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए रैली

27 नवंबर को सिर्फ भागलपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जीडी के 979 पदों पर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसके बाद सभी 12 जिलों के लिए 30 नवंबर को अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी (स्टोर कीपर टेक्निकल) के 112 पदों और अग्निवीर टेक्नीशियन के 611 पदों पर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी और 1 दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन (ट्रेड्समैन) आठवीं और 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

अग्निवीर जीडी पद के लिए कब होगी रैली

अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली 25 नवंबर को कटिहार और बांका जिले के अभ्यर्थियों के लिए, 26 नवंबर को बेगूसराय जिले के अभ्यर्थियों के लिए, 27 नवंबर को भागलपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और पूर्णिया जिले के अभ्यर्थियों के लिए, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया और किशनगंज जिले के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar By-Election: ‘सत्ता में हैं तो काम करें…’ तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जनता से मांगा समर्थन

इन दस्तावेजों के साथ रैली में आएंगे अभ्यर्थी

30 नवंबर को सभी जिलों के लिए अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर टेक्निकल और अग्निवीर टेक्नीशियन के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी और 1 दिसंबर को सभी जिलों के लिए अग्निवीर टीडीएन 8वीं और 10वीं के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी अपने शैक्षणिक, आवासीय, जाति और चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ भर्ती रैली में भाग लेना है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला, बोले- वो बाप के बेटे लेकिन…

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel