अलौली. थाना क्षेत्र के रौन पंचायत के लदौरा कुमर टोली वार्ड नंबर 16 में करंट लगने से 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सुभाष कुमार के 4 वर्षीय पुत्र देशराज कुमार बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने से बेहोश हो गया. परिजनों के द्वारा आनन फनन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उपस्थित डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने परअलौली थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. मौके पर उपस्थित रितेश ठाकुर ने जिला पदाधिकारी से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है