23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिश्तेदार के खाते से 50 हजार रूपये का फ्राडिंग करने वाला माड़र का ठग गिरफ्तार

अलौली नगर पंचायत निवासी नफीस के खाते से रिश्तेदार ने उड़ाया था रुपये

-अलौली नगर पंचायत निवासी नफीस के खाते से रिश्तेदार ने उड़ाया था रुपये

-साइबर पुलिस ने पांच दिनों के अंदर ठगी मामले का किया उद्भेदन खगड़िया. रिश्तेदार के खाते से 50 हजार रुपये का फ्राडिंग करने वाला माड़र का ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. साइबर थाना पुलिस ठग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गुरुवार को साइबर थाना में थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक निशांत गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 50 हजार रुपये की ठगी करने वाले मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत निवासी मो साहिल मकसूद के पुत्र सलीम कमरोस को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अलौली थाना क्षेत्र के मो. ज्ञान के पुत्र मो नफीस ने बीते 20 जून को साइबर थाना में आवेदन देकर कहा कि 19 जून की रात लगभग 11:30 बजे बैंक खाता से 50 हजार रुपये का अनाधिकृत लेन-देन हुआ है. आवेदन के आधार पर साइबर थाना में कांड संख्या 19/25 दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नफीस के बैंक खाते की जानकारी बैंक शाखा से ली गयी. जांच के दौरान पता चला कि नफीस के खाते से 50 हजार रुपये का ई-गोल्ड की खरीदारी की गयी है. जिसके बाद साइबर पुलिस की टीम ने ई-गोल्ड खरीदने वाले व्यक्ति की डिजिटल एवं फिजिकल जानकारी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से प्राप्त किया. तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त सलीम कमरोस से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान सलीम कमरोस पर आशंका हुआ. जिसके बाद उसके मोबाइल को खंगाला गया तो 50 हजार रुपये के ठगी से पर्दा उठ गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मोबाइल को जब्त कर लिया गया. छापेमारी में साइबर पुलिस निरीक्षक श्वेता भारती, एसआई रंजीत कुमार,सिपाही गुलशन कुमार, कमला कुमारी सहित पुलिस बल मौजूद थे.

रिश्तेदार से युवक ने किया विश्वाघात

बताया जाता है कि अलौली निवासी नफीस का सलीम कमरोस ममेरा भाई है. नफीस को सलीम पर विश्वास था. नफीस घर का सभी कार्य सलीम को सौंपा था. मोबाइल से रुपये का लेन देन व खरीदारी का कार्य सलीम ही करता था. क्योंकि वह पढ़ा लिखा था. जिसके वजह से मोबाइल से रुपये का लेने देन वही करता था. इसी का फायदा उठाकर सलीम ने चोरी छिपे ऑनलाइन ई-गोल्ड की खरीदारी कर ली. जो शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में था. बताया जाता है कि सलीम को शेयर मार्केट में रुपये लगाने का लत लग गया था. बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद सलीम ने नफीस के खाते में 50 हजार रुपये भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel