बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 27 लीटर देसी शराब के साथ शराब एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बेलदौर निवासी लत्तर शर्मा के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर करीब 12 लीटर देसी शराब के साथ आरोपी लत्तर शर्मा को गिरफ्तार किया. इसके अलावा पुलिस ने नपं के बेलदौर बाजार निवासी पंकज शर्मा के घर से करीब 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि शराब तस्कर लत्तर शर्मा कई बार शराब के साथ एवं शराब पीने के आरोप में जेल जा चुका है. इसके बावजूद शराब कारोबार में लिप्त है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि 27 लीटर देसी शराब के साथ-साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है