मानसी. प्रखंड क्षेत्र के छोटी बलहा स्थित सभागार में गुरुवार को सभा आयोजित कर द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता किशोर प्रसाद साह को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता संतोष कुमार व संचालन गायत्री परिवार के मुकेश कुमार ने किया. कनिष्ठ पुत्र श्रवण आर्य ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर गुडू साह, जिला वार्ड संघ कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, गोपाल शर्मा, राम प्रवेश यादव ,राम नारायण साह, रवीन महतो, संदीप आर्य, शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है