बेलदौर. थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव में मधुमक्खी के काटने से युवक की हालात गंभीर बनी हुई है. परिजनों द्वारा जख्मी युवक को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी स्व बहादुर राम के 25 वर्षीय पुत्र एतवारी राम बहियार से जा रहा था. इसी दौरान मधुमक्खी की झुंड ने डंक मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है