…………. खगड़िया. स्नेहा की मौत मामले को लेकर रविवार एबीवीपी ने कैंडल मार्च निकाला. कोशी कॉलेज से राजेंद्र स्थल तक केंडल मार्च निकाला गया. जिसमें दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुयी. सभी हाथों में बैनर लेकर स्नेहा के हत्यारों की गिरफ्तारी व उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. भरत सिंह जोशी एवं विभाग संयोजक अजय पटेल ने कहा कि ग्यारहवीं की छात्रा स्नेहा की संदेहास्पद मौत बेटियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. छात्र समुदाय में आक्रोश है. छात्र नेताओं ने स्नेहा की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर स्नेहा को न्याय दिलाने की मांग की. मौके पर जिला संयोजक नीतीश पासवान , कोशी कॉलेज अध्यक्ष नीलेश सिंह, अजय पटेल, रोशन राणा, प्रताप सिंह, रितेश सिंह उर्फ विक्की सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है