21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में अपराधिक घटना को अंजाम देकर पैतृक गांव चौढली में छिपकर रह रहे आरोपित कट्टा के साथ गिरफ्तार

पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुई आरोपित युवक की गिरफ्तारी से फरारी वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है

बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढली गांव से बेलदौर पुलिस व दिल्ली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर आरोपित युवक को उसके घर से लोडेड कट्टा एवं एक कारतूस के साथ नाटकीय ढंग से धर दबोचा. वही पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुई आरोपित युवक की गिरफ्तारी से फरारी वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है. गिरफ्तार आरोपित युवक की पहचान चौढली गांव निवासी मोहम्मद पठान के पुत्र मोहम्मद नसीर उर्फ मोहम्मद जूलमूल के रूप में हुई है. वहीं पुलिस उक्त आरोपित युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया. उक्त छापेमारी बेलदौर पुलिस एवं दिल्ली पुलिस द्वारा शनिवार की अहले सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित युवक दिल्ली में अपराधिक घटना को अंजाम देकर अपने पैतृक गांव चौढली में छिपकर रह रहा था. इसी दौरान टावर लोकेशन से दिल्ली पुलिस को जब पता चला कि उक्त आरोपित अपने घर में छिपा हुआ है तो बेलदौर पुलिस के सहयोग से उक्त अपराधी के घर पहुंच कर खोजबीन करने लगे तो युवक अपने घर के रोशनदान से भागने का प्रयास कर रहा था. लेकिन दिल्ली क्राइम ब्रांच के पुलिस पदाधिकारी सवाई सिंह तत्काल उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दोड़ पड़े इस दौरान उक्त पदाधिकारी आंशिक रूप से चोटिल भी हुए. लेकिन भाग रहे आरोपित को अपने शिकंजे में ले लिया. इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवक पर वर्ष 2009 में एक महिला की हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप है. उक्त कांड में इसकी संलिप्ता बतायी जा रही है, वही दिल्ली के आनंद बिहार थाना क्षेत्र में रोड रोबरी एवं दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी कांड संख्या 803/15 के अभियुक्त बताये जा रहे हैं. जिसे बेलदौर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस के संयुक्त छापेमारी में उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त छापेमारी दल में बेलदौर थाना के एसआई राजेश कुमार अमलेश कुमार सिंह समेत क्राइम ब्रांच दिल्ली की पुलिस शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel