चौथम. थाना के रुपनी गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र विनोद कुमार पासवान ने खरैता निवासी अर्जुन सिंह सहित उनके परिजनों पर गाली-गलौज व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. चौथम थाना में दिये गये आवेदन में बताया कि मंगलवार को मैं अपने कुछ सहयोगी मजदूर के साथ खरेता घाट पर किराए का नाव खोलकर गवास जा रहा था. इसी दौरान अर्जुन सिंह, कौशल सिंह, दीशन सिंह, रोशन कुमार, सूरज कुमार व पारो सिंह आया और गाली-गलौज करने लगा. बोला कि नाव ले जाना है तो रंगदारी दो अन्यथा अंजाम बुरा होगा. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है