डीएसपी ने बौरना गांव का किया दौरा गोगरी. पुलिस ने मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया है. जुलूस मार्ग पर चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. साथ ही सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी की जायेगी. शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को बौरना में लोगों के साथ विचार-विमर्श किया. लोगों से शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान प्रतिबंधित हथियार लेकर नहीं चलेंगे. हुड़दंगी को भी चिन्हित किया गया है. यदि कोई विवाद हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान पुलिस बल संवेदनशील इलाकों का दौरा किया और सुरक्षा हालात का जायजा लिया. डीएसपी ने स्पष्ट किया कि फ्लैग मार्च का मकसद लोगों में विश्वास बनाए रखना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है. यदि किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बौरना मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है