24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम जुलूस के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाने रखने की अपील, डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

कोर्ट के आदेश के खिलाफ अगर कोई डीजे बजाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

………. गोगरी. प्रखंड के गोगरी थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की. बैठक में सभी ताजियादारों से त्योहार की शुरू से अंत तक की जानकारी ली गयी. साथ ही जुलूस मातम की भी समय सीमा की जानकारी ली गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम पर डीजे नहीं बजाना है. कोर्ट के आदेश के खिलाफ अगर कोई डीजे बजाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. आज कल सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य दिखा कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी. साथ ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन को सूचना देने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मुहर्रम में डीजे नहीं बजाना है. डीजे बजाने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई किया जायेगी. सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य दिखा कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. इसलिए अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. अगर कोई अफवाह की जानकारी मिलती है तो पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे. मौके पर गोगरी डीएसपी रमेश कुमार, सीओ दीपक कुमार, नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार पंडित, उग्रमोहन झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel