मानसी. मुम्बई के फेडर रोड स्थित मुंबई चेस सेंटर रशियन हाउस में 10 से 15 मई तक छह दिवसीय ऑल इंडिया चेस मास्टर्स फिडे रेटेड क्लासिकल टूर्नामेंट कल देर शाम समापन हो गया, जिसमें परबता प्रखंड के कुलहड़िया गांव के अन्डर 13 के शतरंज खिलाड़ी आदित्य कुमार और आर्यन कुमार ने धमाल कर दिया. 240 खिलाड़ियों के बीच चल रहे इस प्रतियोगिता में विलो 1501 में आदित्य कुमार ने सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही आर्यन कुमार ने मेन प्राईज ओपन में 24 वां स्थान हासिल किया. आयोजक ने आदित्य कुमार को 5100 रुपये व आर्यन कुमार को 4000 रुपये देकर सम्मानित किया. उक्त जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने दी. यशवंत ने बताया कि आदित्य और आर्यन दोनों जुड़वा भाई हैं. पिछले हफ्ते मुम्बई के लोनावला स्थित रोहा तालुका में एक अभ्यास शतरंज प्रतियोगिता में आर्यन कुमार ने प्रथम स्थान और आदित्य ने छठा स्थान प्राप्त किया था. 23 से 27 मार्च तक चले मध्य प्रदेश के सागर जिले में भी आदित्य ने प्रथम और आर्यन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. दोनों भाई ने अलग अलग राज्यों में अनेकों बार खगड़िया शतरंज का परचम लहराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है