27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़क को किया गया अतिक्रमण मुक्त

– विरोध कर रहे 14 दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

-शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़क को किया गया अतिक्रमण मुक्त

-जिला प्रशासन द्वारा बीते तीन दिनों से शहर में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

खगड़िया. शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक शनिवार को फिर से यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध कर रहे 14 फुटकर दुकानदारों पर यातायात पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया जा रहा था. जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती थी. इसलिए 14 दुकानदारों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यातायात थाना में कांड संख्या 01-25 दर्ज किया गया है.

तीन दिनों से शहर में चलाया जा रहा बुलडोजर

बेंजामिन चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बीते तीन दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. यातायात पुलिस द्वारा दिन के दो शिफ्ट में कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद फुटकर सड़क पर दुकान लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि एक दर्जन से अधिक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया जा रहा था. शहर के बेंजमीन चौक, राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड आदि जगहों पर अतिक्रमण हटाया गया.

अवैध वाहन पार्किंग करने वालों से वसूला गया जुर्माना

शहर में अवैध वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस द्वारा जुर्माना की राशि वसूली गयी. बताया जाता है कि यातायात पुलिस द्वारा एक लाख 35 हजार रुपये की वसूली की गयी है. यातायात पुलिस उपाधीक्षक त्रिलोकी मिश्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, एसआई नीतू पटेल, एसआई रामविलास के साथ पुलिस बल तैनात थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई जारी रहेगा.

इन दुकानदारों पर की गयी निरोधात्मक कार्रवाई

शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे एसडीओ रोड निवासी स्व. ईमामबकर की पुत्री खुशनवी, हाजीपुर मुहल्ला निवासी मंसूर आलम के पुत्र आसिफ, माल गोदाम रोड निवासी कपिलदेव साह के पुत्र कृष्णनंदन साह, हाजीपुर मुहल्ला निवासी जफ्फुर के पुत्र फारूक, दाननगर निवासी विरेन्द्र प्रताप के पुत्र विजय कुमार, बाजार समिति निवासी विजय महतो के पुत्र विकास महतो, माल गोदाम रोड निवासी देवनंदन प्रसाद के पुत्र गोपाल कुमार, हाजीपुर निवासी मुस्तफा के पुत्र दिल्लो, सन्हौली निवासी राम बालक सहनी के पुत्र राजकुमार, हाजीपुर निवासी मुस्लिम के पुत्र अदरूदीन, सन्हौली निवासी रामजीवन राम के पुत्र नरेश राम, हाजीपुर निवासी राजीव महतो के पुत्र रोहित कुमार, बलुआही निवासी वरूण अली के पुत्र जमशेद अली व हाजीपुर निवासी इरशाद के पुत्र त्रिशुल के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel