चौथम. बिहार के लिए शोक कहे जानी वाली कोसी नदी इन दिनों कटाव के रूप में शिशवा में कहर ढा रही है. चौथम प्रखंड अंतर्गत सरसवा पंचायत में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी दूरी में कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है. कटाव कई दिनों से हो रहा है. प्रशासन द्वारा कटाव के रोकथाम का कोई उपाय नहीं होता देख ग्रामीणों ने खुद से चंदा कर कटाव के रोकथाम को लेकर कार्य शुरू किया था. इसके बाद सोमवार को प्रशासन की नींद खुली. डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता और जेई शिशवा में कटाव के रोकथाम को लेकर सोमवार को जेसीबी लेकर पहुंचे. फिर कटाव के रोकथाम का कार्य शुरू कर दिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि शिशवा गांव के समीप कई दिनों से कोसी नदी का कटाव हो रहा था. चौथम प्रखंड प्रमुख शोभा देवी और प्रतिनिधि चंदन सिंह कटाव स्थल पर पहुंचकर कटाव के भयावह स्थिति से डीएम को अवगत कराए थे. जिसके बाद डीएम ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को कटाव के रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए थे. इसी बीच जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि वहां ना तो तटबंध है और ना ही आबादी है. एक पक्की सड़क है. इसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराए. जिसके बाद सोमवार से फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू किया गया. कटाव के रोकथाम का कार्य शुरू होने के बाद लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है