अलौली. प्रखंड क्षेत्र के लदौड़ा गांव स्थित किराना दुकान में भारी मात्रा में नकली हेयर ऑयल बरामद किया गया है. छापेमारी होते ही दुकानदार फरार हो गया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से अल्फा इंटेलिजेंट्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के रोहित कुमार साह द्वारा बीते बुधवार की शाम लदौरा गांव निवासी पप्पू यादव के दुकान से नकली निहार नेचुरल्स कोकोनट हेयर ऑयल और बजाज आलमंड तेल बरामद किया. नकली तेल 50 एमएल के 48 पीस, 100 एमएल के 5 पीस, 200 एमएल के 25 पीस निहार नेचुरल्स कोकोनट ऑयल व 90 एमएल के 05 पीस, 200 एमएल के 5 पीस, 400 एमएल के 5 पीस ढक्कन बरामद किया. नकली हेयर तेल की बरामदगी की सूचना अलौली थाना को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी सामान को जब्त कर लिया. मौके से व्यवसायी भागने में सफल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है