27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राहकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार होने वाले कर्मी व निदेशक पर होगी प्राथमिकी

पीड़ित ग्राहकों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है.

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के आसाम रोड स्थित प्रोफिशिएंट बैंक के निदेशक व कर्मी ग्राहकों का करोड़ों का रूपये लेकर फरार हो गया. पीड़ितों ग्राहकों ने बैठक कर पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया है. बैठक में पीड़ित ग्राहक नरेश मोहन ठाकुर, अजय कुमार, नरेश केसरी, लखन ठाकुर,सुबोध केसरी, विजय कुमार, चंदन केसरी, अजय कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. पीड़ित ग्राहकों ने कहा कि प्रोफिशिएंट बैंक के कर्मी व निदेशक बैंक में ताला मारकर फरार हो गया है. बीते 6 महीना से बैंक में ताला लगा हुआ है. जिले के सैकड़ों ग्राहकों का करोड़ों रूपये लेकर फरार हो गया. जिसके बाद से ग्राहक काफी परेशान हैं. बताया कि जिले में इस बैंक का 18 ब्रांच चल रहा था. सभी जगहों से कर्मियों ने ग्राहकों का करोड़ों रूपये ठगी किया है. बैठक में उपस्थित पीड़ित ग्राहकों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि इससे पहले भी जिला मुख्यालय स्थित मुख्य ब्रांच पटेल चौक के सामने ग्राहकों ने हंगामा किया था. ग्राहकों द्वारा पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था. पीड़ित ग्राहक द्वारा डीएम, एसपी व थाना को आवेदन भी दिया था. लेकिन अब तक प्रोफिशिएंट बैंक के कर्मी व निदेशक पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी है, ना ही ग्राहकों का रूपये वापस किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel