27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस, छह माह से ऊपर के बच्चों को दें आहार

केन्द्र पर लाभार्थियों को डायरिया से बचाव की दी गई जानकारी

केन्द्र पर लाभार्थियों को डायरिया से बचाव की दी गई जानकारी खगड़िया. सदर प्रखंड के रांको में केंद्र संख्या 353 पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्रों पर रंगोली बनाया गया एवं पोषक खाद्य सामग्री से सजाकर अन्नप्राशन दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के सेराज हसन, महिला पर्यवेक्षिका अंजू सिन्हा, सेविका कुमारी रेखा व वार्ड सदस्य आदि शामिल थे. फाउंडेशन के सेराज हसन ने बताया कि 6 माह से ऊपर के बच्चों को उनके दादा-दादी, नाना-नानी द्वारा अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया. पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर, चावल हरी सब्जी, पका हुआ फल आदि खिलाकर शुरुआत की गयी. धात्री माताओं को भी पूरक पोषाहार एवं साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि धात्री माताओं को बच्चों के लिए 6 माह के बाद के ऊपरी आहार की जरूरत होती है. सेविका ने कहा कि 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाएं. इसके अलावे बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल देना चाहिए. बारिश के मौसम में डायरिया का प्रकोप से बचने के लिए हाथों की साफ़ सफाई, साफ पेय जल, ओआरएस, जिंक का उपयोग करना चाहिए. मौके पर पिरामल के गांधी फेलो प्रफुल्ल, सीरिंग, समर्थ, सेविका सहायिका, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel