परबत्ता. विधानसभा अंतर्गत गोगरी जमालपुर स्थित ग्रीन पार्क विवाह भवन में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कोचाधामन के विधायक मोहम्मद इजहार आसफी, पूर्व विधायिका एज्या यादव, चुलहाई कामत, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी, जिलाध्यक्ष मनोहर यादव का स्वागत नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व सैनिक रंजीत कुमार साह मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार व मंच का संचालन परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने किया. कार्यक्रम के संयोजक कैलाश चंद्र यादव एवं प्रभारी रंजीत कुमार साह थे. जिलाध्यक्ष मनोहर ने कहा कि भाजपा-नीतीश के बीस साल के शासन में महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी. लोग राशन और तेल के लिए तरस गए. अब जनता को सिर्फ तेजस्वी से उम्मीद है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर तेजस्वी यादव के कामों को बताएं. वोटिंग और गिनती के दिन बूथ और काउंटिंग हॉल में तटस्थ रहकर अपने उम्मीदवार को जिताएं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है