24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में प्रावि कुरहाबासा के एचएम स्कूल से गिरफ्तार

पहले भी शराब के नशे में कई शिक्षक हो चुके हैं गिरफ्तार

खगड़िया. जिसके जिम्मे भविष्य गढ़ने का दायित्व है, वैसे लोग शराब के आदि हो रहे हैं, जिससे बच्चों व समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसा ही वाकया मंगलवार को सामने आया है. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कुरहाबासा के प्रधानाध्यापक नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ा रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही प्रधानाध्यापक राजेश कुमार भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर खेत से नशेड़ी प्रधानाध्यापक को पकड़ लिया.

नशेड़ी एचएम ने मां के साथ की थी मारपीट

नशेड़ी प्रधानाध्यापक से परिवार व समाज के लोग परेशान हैं. वे कई बार शराब के नशे में गिरफ्तार हो चुके हैं. शराब के नशे में परिजन के साथ गाली-गलौज मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. बताया जाता है कि सकरोहर गांव प्राथमिक विद्यालय कुरहाबासा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को पुलिस ने मां निर्मला देवी की शिकायत पर मंगलवार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. प्रधानाध्यापक राजेश की मां ने निर्मला देवी ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि बीते सोमवार को शिक्षक पुत्र राजेश कुमार, अरुणा देवी, शिवम कुमार जान मारने की नियत से घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट कर दाहिना हाथ तोड़ दिया. लोगों ने घायलावस्था में इलाज के लिए आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि डायल फ्री 112 पर घटना की जानकारी दी.

एचएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

मारपीट की घटना पर नशेड़ी प्रधानाध्यापक के घर पुलिस पहुंची तो वे फरार हो गया. मंगलवार की सुबह फिर से प्रधानाध्यापक नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. जिसकी शिकायत पुलिस से की गयी. पुलिस विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एचएम कीमां निर्मला देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार एचएम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पहले भी शराब के नशे में कई शिक्षक हो चुके हैं गिरफ्तार

शिक्षकों के शराब के नशे में गिरफ्तार होना यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिले अलग अलग थाना क्षेत्र में शिक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं. बीते 11 जनवरी 2024 को अलौली प्रखंड के बहादुरपुर पुलिस ने दो शिक्षक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर रहीटोला के प्रधानाध्यापक प्रमोद पासवान व शिक्षक धीरज केसरी को पुलिस ने शराब के नेश में गिरफ्तार किया था. बीते 17 अगस्त 2019 को चौथम थाना की पुलिस ने हरदिया निवासी शिक्षक निरंजन यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार कर किया था. मंगलवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव के प्राथमिक विद्यालय कुरहाबासा के प्रधानाध्यापक को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नशेड़ी शिक्षक बच्चों को कैसे दे पाएंगे अच्छे संस्कार

शराबी शिक्षकों के पकड़े जाने पर अभिभावक प्रभु यादव ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने का जिम्मा एक शिक्षक पर होता है. यदि शिक्षक ही नशा का सेवन करें और आचरण खराब हो तो ऐसी स्थिति में बच्चों का भविष्य कैसे संभालेगा. इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा. बच्चे को उच्च शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दिलवाने के लिए स्कूल भेजते हैं. लेकिन, जब गुरुजी ही संस्कारहीन होंगे तो वे बच्चों को क्या अच्छे शिक्षा व संस्कार देंगे. देश का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी इन शिक्षकों पर ही होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel