23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकाल ग्रुप के दो सदस्य हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

हथियार के साथ फोटो एवं वीडियो मोबाईल में रखा हुआ था.

पुलिस ने दो आरोपित युवक को एक देशी कट्टा एवं 1 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार———–खगड़िया. चौथम पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टाव जिंदा कारतूस बरामद किया है. गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दोनों युवक को फैसन बन गया था. सोशल मीडिया सेल के माध्यम से पुलिस ने बताया कि महाकाल ग्रुप से जुड़े थाना क्षेत्र के ठुठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी राजकुमार के पुत्र सूरज कुमार, शिवकुमार भगत के पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है. बताया कि दोनों युवक गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार खरीदकर लाया था. हथियार के साथ फोटो एवं वीडियो मोबाईल में रखा हुआ था. पुलिस ने बरामद मोबाइल की जांच किया तो हथियार के साथ फोटो व वीडियो था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ फोटो मामले में थाना में कांड संख्या 66/25 दर्ज कर लिया था. साथ ही आरोपित सूरज कुमार एवं गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित युवक ने बताया कि गांव के ही थाना टोल बसुलवा बहियार में झाड़ी में हथियार रखा गया है. पुलिस ने छापेमारी कर झाड़ी से एक देशी कट्टा एवं 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया. इस संबंध में चौथम थाना में कांड संख्या 67/25 दर्ज किया गया. छापेमारी में थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल, दारोगा मो. मजीद आलम, अंतिमा कुमारी, उदय कुमार मंडल सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel