मड़वा ब्रजलेश्वर धाम में जल चढ़ाकर ट्रेन से लौटने के दौरान नारायणपुर स्टेशन के समीप हुआ हादसा……….. परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सौढ़ उत्तरी पंचायत के दुधेला गांव निवासी स्व. सुबोध रजक के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की ट्रेन से गिर जाने के कारण मौत हो गयी. सोमवार की दोपहर शव दुधेला गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. परिजनों के चित्कार से लोगों की आंखें नम हो गयी. माता बीना देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पूरे गांव में मातम छा गया. बताया जाता है कि राहुल कुमार दोस्तों के साथ रविवार को अगुवानी में गंगाजल भरकर बिहपुर मड़वा स्थित ब्रजलेश्वर महादेव को जल अर्पित करने के लिए गए थे. जल चढ़ाने के बाद रेल से घर लौटने के दौरान रास्ते में नारायणपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गया. जिसके कारण राहुल की मौत हो गयी. जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से राहुल कुमार का शव बरामद किया. उसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि राहुल के पिता सुबोध रजक की मौत करीब तीन वर्ष पहले हो गया था. जिसके बाद 19 वर्षीय राहुल के कंधे पर पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी था. ग्रामीणों की माने तो कम उम्र में ही राहुल चिमनी भट्टे पर मजदूरी करता था. उसी से उसके परिवार का गुजारा होता था. राहुल के छोटे भाई रंजन कुमार ने मुखाग्नि दिया. इधर ग्रामीणों ने रेल एवं जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है