पसराहा. महद्दीपुर निवासी 50 वर्षीय श्रवण सिंह के शव गांव में पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. महद्दीपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह ने बताया कि मृतक श्रवण सिंह रिश्ते में चाचा थे जो छत्तीसगढ़ के चंपा में रहकर कमाई कर परिवार का भरण पोषण करते थे. उन्होंने बताया कि श्रवण सिंह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बेहतर इलाज के लिए श्रवण सिंह पुत्र सिंटू कुमार समधी अजय कुमार के साथ ट्रेन से बिहार के खगड़िया महद्दीपुर गांव लौट रहे थे. रास्ते में शनिवार की 4 बजे सुबह गोइलकेरा स्टेशन पहुंचने से पहले श्रवण सिंह की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जहां इसी दौरान उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है