चौथम. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बेलदौर विधानसभा स्तरीय आम कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में करूआ स्थित एक विवाह भवन में सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते पार्टी के बिहार राज्य सचिव पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने कहा केंद्र की एनडीए सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल रही है. मजदूर एवं श्रमिकों पर श्रम कानून में संशोधन का उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है. पिछले दिनों श्रम कानून में संशोधन के खिलाफ देश के तमाम श्रमिक संगठन द्वारा 9 जुलाई को सफल आम हड़ताल किया गया. बिहार में इंडिया गठबंधन द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के खिलाफ 9 जुलाई को सफल बिहार बंद किया गया. पुनरीक्षण में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक एवं गरीब लोगों को वोट से वंचित करने की साजिश किया जा रहा है. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में कानून व्यवस्था खराब है. उन्होंने कहा 8 से 12 सितंबर को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का बिहार राज्य सम्मेलन पटना में आयोजित है. सम्मेलन के अवसर पर 8 सितंबर को पटना में प्रदेश स्तरीय विशाल रैली का आयोजन किया गया है. इसमें खगड़िया जिला एवं चौथम प्रखंड से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में भाग लेने का आह्वान किये. पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह ने कहा खगड़िया एवं चौथम की पार्टी संघर्ष और शहादत की पार्टी रही है. पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा दो-तीन अगस्त 2025 को दिवंगत पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर महेशखूंट में पार्टी का जिला सम्मेलन आयोजित है. जिला सम्मेलन के अवसर पर विशाल रैली करने का फैसला पार्टी ने लिया है. रैली को सफल बनाने का अपील किए. सहायक जिला पुनीत मुखिया ने कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा बेलदौर विधानसभा तैयारी के सिलसिले में चौथम, गोगरी एवं बेलदौर प्रखंड सह संचल कार्यालय पर जनता के विभिन्न सवाल जैसे वर्षों से बसे लोगों को बास का पर्चा दिलाने, सड़क बांध रेलवे लाइन पोखर पर बसे लोगों को पुनर्वासित करने, दाखिल खारिज ,परिमार्जन, जमीन नापी में घूसखोरी पर रोक लगाने, तमाम भूमिहीन को पांच डिसमिल जमीन दिलाने, प्रखंड कार्यालय में हो रही घुसखोरी पर रोक लगाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन खोरी पर रोक लगाने, आदि सवाल पर प्रदर्शन करने का आह्वान किये. कार्यकर्ता बैठक को सहायक जिला सचिव रविंद्र यादव, बिहार महिला समाज खगड़िया जिला अध्यक्ष नीलू कुमारी, महिला नेत्री रूबी देवी, मीना देवी, चौथम व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज साह, जागबली चौधरी, पूर्व प्रमुख महेंद्र महीप, बिंदेश्वरी साह, कृष्ण कुमार शर्मा, चमक लाल सिंह अधिवक्ता, नारायण साह, राजमोहन यादव, सुरेश सिंह अंचल, कैलाश पासवान, कुंदन सिंह, चंद्रदेव शर्मा, चंद्रभूषण सिंह, बटेश्वर मूनी, जोगिंदर सिंह, जोगिंदर शर्मा आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है