खगड़िया. अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए शनिवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जिला न्यायालय एवं अनुमंडल न्यायालय स्तर पर मध्यस्थता के माध्यम से वाद का निष्पादन कराने के लिए राष्ट्र के लिए 90 दिनों का अभियान बीते 1 जुलाई 2025 से शुरू किया गया था. इस अभियान के दौरान वैवाहिक वाद, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण वाद, घरेलू हिंसा से संबंधित वाद, चेक निरादर वाद, वाणिज्यिक विवाद वाद, सेवा संबंधी वाद, सुलहनीय आपराधिक वाद, बटवारा वाद, बेदखली वाद, भूमि अधिग्रहण मामले तथा अन्य दीवानी वाद का निष्पादन मध्यस्थता के माध्यम से कराया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार द्वारा बताया गया शुरू किए गए मध्यस्थता अभियान में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार बच्चन के मार्गदर्शन में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ, जिला विधिज्ञ संघ आदि के साथ लगातार बैठकें आयोजित की जा रही है. मध्यस्थता राष्ट्र के लिए 90 दिनों का अभियान के उपलक्ष्य में जागरूकता सह संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार बच्चन द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है