सन्हौली में निकाली गयी मतदाता जाकरूकता रैली
खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. सोमवार को आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. बताया गया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने और नागरिकों में मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्हौली में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में जागरूकता रैली के साथ हुई. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के स्वयंसेवक और स्काउट एवं गाइड दल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली के दौरान “मतदान करें, लोकतंत्र मजबूत करें “, “हर मतदाता की है अहम भूमिका “, जैसे नारों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पोस्टर का प्रदर्शन किया गया. सामूहिक रूप से मतदाता शपथ भी दिलाई गई. जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे. बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में स्वीप के प्रतिनियुक्ति कर्मी अम्बुज कुमार, जिला समन्वयक, आईसीडीएस उपस्थिति थी. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता पहचान पत्र की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी के बिना लोकतंत्र अधूरा है. इसलिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए.
युवा मतदाता लोकतंत्र की रीढ़
हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है. युवा मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाए. मतदाता लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका निभाते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं अन्य शिक्षकों ने भी अभियान में सक्रिय भागीदारी की और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. विद्यार्थियों ने भी अपने आसपास के परिवारों और समुदाय को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है