खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बीटेक अंतिम (आठवें) सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. परीक्षा 28 मई तक होगी. परीक्षा के लिए राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर के छात्र- छात्राओं का परीक्षा केंद्र राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया बनाया गया. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कक्ष की स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि सभी परीक्षा पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है. सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्तरदायित्व सौंप दिए गए हैं. उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं. डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है