मानसी. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत उप चुनाव में हुए नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ राजीव कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सैदपुर पंचायत के मुखिया कुमकुम यादव, पश्चिमी ठाठा पंचायत वार्ड संख्या 18 के अंकज कुमार सिंह को शपथ दिलाया गया. मौके पर अमनी मुखिया विरन सदा, पूर्वी ठाठा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार, प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू कुमार, पप्पू यादव उर्फ शैलेंद्र यादव, वार्ड सदस्य मनीष कुमार, संतोष सम्राट, वार्ड सदस्य पंकज ठाकुर, गोपाल शर्मा, मनोज साह, अरविंद यादव, राजेश यादव, वीरेंद्र यादव, मुखिया पुत्र राहुल कुमार, कुंदन कुमार, बलराम कुमार यादव, बृजेश कुमार, सुजीत कुमार, पप्पू यादव, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है