चौथम. बीडीओ मो मिनहाज अहमद ने गुरुवार को प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई की बैठक की, जिसमें स्वच्छता योजना की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि बैठक में महादलित टोला में शौचालय निर्माण व उपयोग पर विशेष ध्यान देते हुए कर्मियों को निर्देश दिया.. वहीं प्रत्येक वार्ड से स्वच्छता शुल्क नहीं जमा किए जाने पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा. उन्होंने स्वच्छता शुल्क प्रत्येक घर से 30 वसूल किए जाने के विषय पर बल दिया, जबकि स्वच्छता से संबंधित कुछ विशेष बातें व शुल्क वसूली को लेकर पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार कराये जाने का भी निर्णय लिया गया. प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई की बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 2025 फेज टू अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रखंड स्तर पर बैठक की अनिवार्यता की गयी है. ताकि स्वच्छता से संबंधित अपडेट जानकारी मिलती रहे, जबकि हर घर से कचरा उठाव के लिए संबंधित कर्मियों को भी निर्देश दिये. बैठक में सीओ रवि राज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रवि दास, मनरेगा पीओ अरविंद झा, स्वच्छता के ब्लॉक कॉर्डिनेटर संजीव कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है