22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेकी की आहार व दीवार से जरूरमंद लोगों को मिल रहा है लाभ

नेकी की आहार व दीवार से जरूरमंद लोगों को मिल रहा है लाभ

खगड़िया. शहर के स्टेशन रोड में नेकी की दीवार से कपड़ा लेकर जरूरमंद लोग उपयोग कर रहे हैं. वहीं प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर निशुल्क खिचड़ी का वितरण किया जाता है. जहां आमलोगों के अलावा मरीज व उसके परिजनों को लाभ मिल रहा है. यह कार्यक्रम मानवता संरक्षण मंच के बैनर तले आयोजित किया जाता है. मंच के सदस्य दंत चिकित्सक डॉ अमित आनंद, नीतीश आजाद ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार एवं प्रत्येक रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर में नियमित रूप से भोजन वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रयास केवल भोजन वितरण का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में संवेदना, सेवा और सहयोग की भावना को भी जागृत करता है. तेताराबाद चांदपुर पंचायत के मुखिया नंदकिशोर उर्फ मुन्ना प्रताप ने नेकी की दीवार की सराहना करते हुए कहा कि नेकी का आहार को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पहल है. भोजन वितरण कार्यक्रम में रंजीत कांत वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, संजय मंडलोई, प्रशांत भारती, सौरभ आनंद, विकास मेहता और सोनू कुमार, अमन आनंद, अभिषेक आनंद, आशीष आर्यन, शंभू कुमार, तरुण कुमार, रणधीर कुमार रौशन, जयंत आनंद, सुधाकर झा, रामकृष्ण कुमार, रणधीर सिंह और ऋषभ सिन्हा आदि सेवकों ने सेवा कार्य में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel