खगड़िया. अग्रसेन भवन में नगर भाजपा कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रितेश शर्मा ने की. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी ने भाग ली. बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम प्रभारी मृत्युंजय झा, जिला महामंत्री इन्द्रभूषण कुशवाहा, नंदू साह, जिला उपाध्यक्ष आलोक विद्यार्थी, निवर्तमान जिला मंत्री अश्विनी चौधरी, मीडिया प्रभारी मनीष राय, जिला प्रवक्ता अरविंद सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना सिंह, नगर भाजपा महामंत्री राहुल राजकुमार, नीरज सिंह राजपूत, नगर उपाध्यक्ष सौरव राज, अमित चौधरी, अमित कुमार, अल्पना कुमारी, नगर मंत्री मो. अखलाक, यासमीन, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रुबी गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शिव तुलस्यान आदि मौजूद थे. बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि दस दिन तक प्रत्येक बूथ पर 18 सदस्यीय कमेटी सहित पन्ना प्रमुख कार्य को प्रमुखता से किया जा रहा है. वहीं नगर अध्यक्ष ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को पूरा करते संगठन को मजबूत करने का काम कार्यकर्ता कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ सशक्तीकरण का लाभ दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है