बेलदौर. मानसूनी बारिश के बीच प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने विभागीय निर्देश पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में परचम लहराकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. उक्त खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ मनोहर कुमार एवं राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा समेत शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं 6 सौ मीटर के बालक दौड़ प्रतियोगिता में आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के छात्र अमर कुमार प्रथम स्थान, गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर के छात्र विवेक कुमार दूसरा स्थान एवं भीएचएस तेलिहार के छात्र सत्यम कुमार तीसरे स्थान पर रहा. वही 6 सौ मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पचौत की छात्रा लुसी कुमारी प्रथम स्थान, गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर के सोनम कुमारी द्वितीय स्थान एवं भीकेएचएस बेला नवाद के सोनम कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जबकि बारिश होने के कारण खेल प्रतियोगिता विलंब से शुरू हुआ. इसके कारण उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही. वही प्रतियोगिता में तीन स्तर पर अव्वल रहे छात्र छात्राओं को बीईओ मनोहर कुमार ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान प्रतियोगिता में भाग रहे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते आर ओ सत्यनारायण झा ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी स्कूली बच्चे शारीरिक एवं बौद्धिक विकास कर भविष्य में अपना कैरियर बना सकते हैं. इसके लिए पूरी लगन एवं जज्बे की जरूरत है. वहीं खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है