खगड़िया. भरतखंड थाना क्षेत्र के नोनियाचक मथुरापुर गांव में बीते दो जुलाई को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोली चली थी. घटना के बाद भरतखंड थाना में कांड संख्या-37/25, दिनांक-03.07. 2025 को दर्ज किया गया था. उक्त कांड में सात नामजद व पांच अज्ञात अभियुक्तों पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष भरतखंड रौशन कुमार ने अब तक एक भी अभियुक्तों की गिरफ्तार नहीं की है. कांड में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र की बरामदगी के लिए कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गयी, जो इनके कार्य के प्रति लापरवाही को परिलक्षित करता है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है